Saturday, March 19, 2011

MATHEMATICS OF RELATIONS

Being free is what is wished,
Being the king is what i wanted,
Making a trigonometrical 
ratio between the two,
I hoped if their square could be two; 

Being tall is what i dreamt about,
Being beautiful is what i mesmerized about,
But the two added each other 
And gave a perfect output ,
That was me;

Being driver of my car was
what i was passionate about,
Seeing those small children playing with their 
small soft fingers 
was what calmed me,
But the happiness was multiplied minus sadness ,
And it gave me a perfect brother like "U";.

Saturday, March 12, 2011

LOVE IS MAGICAL,,ISNT,IT?

चाँद तारे सब इतने खुबसूरत कभी नहीं लगते,,  कभी ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत नहीं लगती, एक फूल से खुशिया शुरू होती है , और किसी की एक मुस्कुराहट पर ज़िन्दगी का अस्तित्व ख़त्म होता  .

क्या इसे ही प्यार कहते है, जब खुद  से ज्यादा दुसरे का ख्याल रहता है,जब हर पल एक एक साल की तरह लगता है, जब उससे ज्यादा कोई खुबसूरत नहीं लगता, जब खुद की सासें भी उसकी मोहताज हो जाती है .

जब पहली बार तुमसे मिली , जाना प्यार क्या होता है ?,,तुम्हारा मुझे हर मुश्किल में हिम्मत देना, मेरे चेहरे पे ख़ुशी लाना, वो एहसास होना की चाहे कुछ भी हो जाए तुम हमेशा मेरे साथ ,मेरे लिए खड़े हो ."You bring out the best in me, like no one else can do"
वो स्कूल में हमेशा मेरी हेल्प के लिए तैयार रहना,वो मेरे केमिस्ट्री प्रक्टिकल के लिए  रात भर लैब कोर्ट धुन्दना ,, और सुबह मुझे सरपरइस देना .सच में कभी नहीं लगा की मैं किसी के लिए ज़िन्दगी में इतना महत्व रख सकती हु. बहुत बहुत शुक्रिया,इस दुनिया की सबसे प्यारे एहसास से मुखातिब करने के लिए.

ज़िन्दगी कभी इतनी खुबसूरत नहीं लगी..............अचानक मुझसे ज्यादा किसी को मेरे खाना खाने की चिंता होने लगी,अचानक मुझे चोट लगने पर किसी और को दर्द होने लगा,कितना सुकून मिलता है सोच कर की कोई है जिसे मेरे होने से फर्क पड़ता हैंह...

ज़िन्दगी आसन नहीं , बहुत मुश्किले आयेंगी , पर इतना भी जानती हूँ की जब तक तुम मेरे साथ हो , मैं हर मुश्किल को पार करने के लिए तैयार हु.

आजकल कितना अच्छा  लगता है , सपने देखने में,अपने कल को खुबसूरत देखने में , शायद इसलिए कहते है की प्यार एक जादू है .आज भगवन को शुक्रिया कहने को मन करता है , जो उसने तुम्हे मेरे पास , मेरे लिए भेजा.......






                                                    दुनिया को भूल जाऊं  मैं तेरे प्यार में ,
                                                      तू नहीं तो आग लगे इस संसार में,
                                                        तू मेरी जान है , तू मेरा अरमान है,
                                                         तेनु दिल डा हाल सुनवा , कमली नाम धरावा ,,
                                                          तू मेरी जान है , तू मेरा अरमान है ...........................

Friday, March 11, 2011

"CHILDHOOD"a golden memory...


Those curled fingers,those half opened eyes,
When  entered in my life,
I was all mesmerized;


By that innocent look of it;s ,
I ran back to my childhood,
Where, i with my mom
used to play around,
Those yew trees,
Moving and hopping and  jumping around;


Today when it;s still standing there,
It seems , it;s still calling me,
With those curled fingers,
I am again living by;


With those petals of flowers,
Like soft touching dew,
drops of fog,
And that ethnic look of it;s,
Took me back to a joy ride of "cup and plate",
Away from all those dismays,
Away from this weary world,
And that was how"i am again living back in my childhood";